बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत वीडियोग्राफी प्रशिक्षकों को किया जागरूक

चित्तौड़गढ़, । बाल विवाह मुक्त भारत के अंतर्गत संचालित 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के क्रम में जिला कलक्टर के निर्देशन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा निरंतर जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश तोषनीवाल के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में वीडियोग्राफी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षकों को बाल विवाह की सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया तथा बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा प्रशिक्षकों को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही अपने आसपास होने वाले बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देने के लिए प्रेरित किया गया। टीम द्वारा यह भी बताया गया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है।
इसके अतिरिक्त प्रशिक्षकों को भविष्य में बाल विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार की वीडियोग्राफी न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं चाइल्ड हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक नवीन किशोर काकड़दा, काउंसलर करण जीनवाल, सुपरवाइजर श्री नानूराम जाट, वरिष्ठ अनुदेशक संतोष शर्मा सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
