राष्ट्रीय वयो योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे

चित्तौड़गढ़, । भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत जिला चित्तौड़गढ़ के वरिष्ठजनों को दैनिक जीवन में सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें व्हीलचेयर, छड़ी, वॉकर, बैसाखी, कान की मशीन, कृत्रिम डेंचर, घुटने का पट्टा, कमर की बेल्ट, गले का कॉलर एवं सिलिकॉन कुशन शामिल हैं।

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा इन उपकरणों के वितरण हेतु पात्र वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण शिविर 24 सितम्बर से 29 सितम्बर तक जिले के विभिन्न पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित होंगे।

वरिष्ठजनों को शिविर में आते समय आधार कार्ड एवं पेंशन पीपीओ आदेश अथवा आय प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। एलिम्को की टीम शिविर स्थल पर ही चिन्हिकरण एवं ऑनलाइन पंजीकरण करेगी। पंजीकरण की रसीद को सुरक्षित रखना अनिवार्य है, जिससे उपकरण वितरण के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उपनिदेशक जितेन्द्र कुमार गढ़वाल ने बताया कि परीक्षण शिविरों के पश्चात आगामी माह में जिला स्तर पर मेगा उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को निंबाहेड़ा एवं भदेसर पंचायत समिति में, 26 सितंबर को बेगू एवं भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति में, 27 सितंबर को कपासन एवं भूपालसागर पंचायत समिति में, 28 सितंबर को, बड़ीसादड़ी एवं चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में तथा 29 सितंबर को राशमी एवं डूंगला पंचायत समिति में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Next Story