वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत 500 वरिष्ठ नागरिकों का दल ओड़िशा के लिए रवाना

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत 500 वरिष्ठ नागरिकों का दल ओड़िशा के लिए रवाना
X

चित्तौड़गढ़ |वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के तहत उदयपुर संभाग से चयनित लगभग 500 वरिष्ठ नागरिकों का दल सोमवार को ओड़िशा स्थित भगवान जगन्नाथ पुरी के दर्शन हेतु विशेष वातानुकूलित ट्रेन से रवाना हुआ।

देवस्थान विभाग, उदयपुर के सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत के निर्देशानुसार योजना के अंतर्गत लॉटरी द्वारा चयनित उदयपुर संभाग के वरिष्ठ नागरिकों को भगवान जगन्नाथ पुरी की तीर्थ यात्रा कराई जा रही है।

यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु नोडल अधिकारी तिलेक्स जोशी, सहायक नोडल अधिकारी जगदीश चंद्र जीनगर एवं मनीष द्वारा विशेष शिविर लगाया गया, जिसमें तीर्थ यात्रियों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इस तीर्थ यात्रा में

उदयपुर जिले से 200,,राजसमंद जिले से 90,सलूंबर जिले से 21,

चित्तौड़गढ़ जिले से 136 तथा

प्रतापगढ़ जिले से 53वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए।

राज्य सरकार की ओर से सभी वरिष्ठ नागरिकों का रेलवे स्टेशन पर फूल-मालाएं पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।

Tags

Next Story