यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा सखीयो से किया संवाद

यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा सखीयो से किया संवाद
X

निंबाहेड़ा पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज के निर्देशन में संचालित पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में यूनिसेफ राजस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा सुरक्षा सखियों से संवाद किया गया । उदयपुर रेंज की बाल संरक्षण सहलाकर सिंधु बिनुजीत के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में यूनिसेफ राजस्थान जयपुर की मीडिया प्रतिनिधि डॉक्टर ताबीना अंजुम द्वारा सुरक्षा सखियां से उनके कार्य प्रणाली एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली जिसमें सुरक्षा सखी शिल्पा जैन ने बताया कि सुरक्षा सखी लगातार पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बच्चियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिछले कई सालों से निरंतर काम कर रहे हैं।

ए एस आई सूरज कुमार ने भी क्षेत्र में महिला एवं बाल संरक्षण के लिए सुरक्षा सखीयो की भूमिका को अहम बताया एवं उनके द्वारा किए जा रहे अतुल्य प्रयासों की सराहना की ।

इस कार्यक्रम में भगवती शर्मा ,अंजू बाबेल, माधुरी अग्रवाल और लक्ष्मी कोठारी सभी सुरक्षा सखियों ने अपने-अपने विचार उनसे साझा किया।

लगभग 1 घंटे की वार्तालाप में यूनिसेफ के प्रतिनिधि सुरक्षा सखी के काम से काफी प्रभावित हुई और सभी सुरक्षा सखियों की काफी सराहना की।

इस कार्यक्रम में पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ़ चिल्ड्रन कार्यक्रम के उदयपुर रेंज के प्रतिनिधि सुनील व्यास मौजूद रहे।

इस अवसर पर पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अंतर्गत साइबर सुरक्षा जागरूकता और बाल अश्लीलता रोकथाम विषयक पोस्टर भी वितरित किए गए।

Tags

Next Story