जब तक मनुष्य स्वस्थ्य नहीं होगा तब तक समाज और राष्ट्र का विकास नहीं होगा - सी पी जोशी

चित्तौड़गढ़ | सेवा, समर्पण और स्वास्थ्य के संकल्प के साथ फिट चित्तौड़ क्लब के तत्वावधान में क्लब संरक्षक सांसद सी.पी. जोशी की पहल पर शनिवार को सांवलिया शनि मंदिर परिसर शंभुपुरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जो सफल एवं जन कल्याणकारी रहा। क्लब सचिव मनोज पारीक ने बताया कि शिविर में आमजन से संवाद करते हुए सांसद जोशी ने नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कराने की सलाह दी एवं आमजन से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। सांसद जोशी ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी प्राथमिकताओ मे रखा है। स्वस्थ्य चित्तौड़ समृद्ध चित्तौड़ हरित चित्तौड़ उनका सपना है। उन्होने कहा कि जब तक मनुष्य स्वस्थ्य नहीं होगा तब तक समाज और राष्ट्र का विकास नहीं होगा। सेवा और संवेदना ही स्वस्थ समाज की नींव है। इस प्रकार के शिविर न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयोगी है बल्कि सामाजिक एकता और जन जागरुकता को भी सशक्त करते हैं। सांसद जोशी ने शिविर स्थल पर सेवाकार्य में जुटे चिकित्सको एवं कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन भी किया। प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ उठाया। अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, मौसमी बीमारियों सहित कई प्रकार की स्वास्थ्य जांचें की गईं। निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। विशेष रूप से सांसद सी पी जोशी द्वारा संचालित मोबाइल हेल्थ वैन भी शिविर में उपलब्ध रही, जिससे आमजन को आधुनिक सुविधाएं स्थल पर ही प्राप्त हो सकीं। क्लब संयोजक अनिल सिसोदिया ने कहा कि हम आगामी दिनों में ऐसे निःशुल्क शिविर और लगाएंगे। जनसेवा ही हमारा उद्देश्य है और फिट चित्तौड़ क्लब इस दिशा में एक सशक्त माध्यम बनकर कार्य कर रहा है। फिट चित्तौड़ क्लब संयोजक लोकेश त्रिपाठी ने फिट चित्तोड़ क्लब परिवार की और से शिविर संयोजक राजु अग्रवाल, समस्त सेवा सहयोगियों, डॉक्टर्स टीम, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल, सार्थक और प्रेरणादायक बना। इस अवसर पर चित्तौड़ सेवा संस्थान की एम्बुलेंस और मेडिकल टीम, तथा सावा अस्पताल के डॉक्टर्स की विशेष भागीदारी रही। पूरे आयोजन को सफल बनाने में फिट चित्तौड़ क्लब के सेवाभावी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। शिविर को लेकर आमजन में उत्साह और संतोष देखा गया। लोगों ने फिट चित्तौड़ क्लब के प्रयासों को समाजसेवा की मिसाल बताया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मिठ्ठू लाल जाट, प्रधान देवेंद्र कंवर, फिट चित्तौड़ क्लब संयोजक लोकेश त्रिपाठी, अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, शेखर शर्मा, युवाध्यक्ष धीरज सुखवाल, गोटू लाल सुथार, शंभूपुरा शाखा संयोजक राजू अग्रवाल, श्री संकल्प सेवा संस्थान अध्यक्ष शुभम सुखवाल, प्रदीप गौड़, आईटी संयोजक निलेश आंजना, योग गुरु राकेश सुखवाल, अर्जुन सिंह, चित्तौड़ सेवा संस्थान के गोविंद गोपाल ईनाणी, पंकज बसेर,
हरीश शर्मा, सत्यनारायण कुमावत, अनिल आगाल, अनिल सुखवाल, कैलाश भराड़िया, कुसुम जायसवाल, दिलकुश जाट, रवि कल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।