शहरी सेवा शिविर अनवरत जारी – आमजन को मिल रहा है योजनाओं का लाभ

चित्तौड़गढ़, | राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविरों के अंतर्गत नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा चंदेरिया सर्वोदय सामुदायिक भवन में शनिवार को शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आमजन को विभिन्न समस्याओं से राहत प्रदान की गई।
नगर परिषद आयुक्त कृष्ण गोपाल ने बताया कि शिविरों में अवैध अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, सफाई, सीवरेज तथा घर-घर कचरा निस्तारण जैसी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। साथ ही भवन निर्माण स्वीकृति, नामांतरण, उप-विभाजन एवं पुनर्गठन संबंधी प्रकरणों पर कार्यवाही कर प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं।
शिविर में वार्डवासी अपनी स्थानीय आवश्यकताओं जैसे सड़क मरम्मत, नालियों की सफाई व मरम्मत की मांग भी रखते हैं, जिन पर परिषद प्रशासन मौके पर ही कार्रवाई कर रहा है।
दो दिन में मिला हस्तांतरण प्रमाण पत्र
चंदेरिया शिविर में आवेदक शांतिलाल शर्मा ने गुरुवार को अपने भूखंड का हस्तांतरण प्रमाण पत्र मांगा था। परिषद प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर मात्र दो दिन में प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया।
वर्षों से लंबित पट्टा संशोधन का निस्तारण
आवेदिका प्रेमदेवी पत्नी रूपलाल बंजारा को वर्ष 2012-13 में आवासीय पट्टा जारी किया गया था, जिसमें तकनीकी त्रुटि के कारण पति के स्थान पर पुत्री का नाम अंकित हो गया था। आवेदिका द्वारा लंबे समय से शुद्धि पत्र प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा था। शुक्रवार को शिविर में आवेदन करने पर परिषद प्रशासन ने मात्र एक दिन में शुद्धि पत्र जारी कर राहत प्रदान की।
सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच
शहरी सेवा शिविर के दौरान नगर परिषद कार्यालय एवं चंदेरिया शिविर में कार्यरत सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया।
अगला शिविर कुंभा नगर में
आयुक्त ने बताया कि आगामी शहरी सेवा शिविर वार्ड संख्या 12 से 21 के लिए कुंभा सामुदायिक भवन, कुंभा नगर में 23 और 24 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।
