निःशुल्क बिजली योजना में विसंगतिपूर्ण हुए पंजीयन की जांच कर वंचित उपभोक्ताओं को लाभ देने का किया आग्रह

निःशुल्क बिजली योजना में विसंगतिपूर्ण हुए पंजीयन की जांच कर वंचित उपभोक्ताओं को लाभ देने का किया आग्रह
X

निम्बाहेड़ा। प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के नियमों के नियम 295 के तहत विशेष उल्लेख प्रस्ताव के माध्यम से पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी ने विगत कांग्रेस सरकार द्वारा आम जन को निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट निःशुल्क बिजली हेतु विद्युत उपभोक्ताओं के विसंगतिपूर्ण पंजीकरण करने एवं प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को योजना का समुचित लाभ नहीं मिलने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में सदन को अवगत करवाते हुए विसंगतिपूर्ण पंजीकरणों की जांच कर वंचित उपभोक्ताओं का भी पंजीकरण कर लाभ पहुंचा कर राहत प्रदान करने का आग्रह किया।

विधायक कृपलानी ने सदन को अवगत करवाते हुए बताया कि गत कांग्रेस सरकार ने चुनावी वर्ष के बजट में राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, जिसका लाभ लेने के लिए उसमें पंजीकरण हेतु "कांग्रेस राहत कैम्प" में पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया था, जिसमें भारी विसंगतिया के चलते राज्य के लाखों उपभोक्ता इस योजना का लाभ नही ले सकें, वहीं कांग्रेस विरोधी एवं भाजपा विचारधारा के कार्यकर्ता व आमजन कांग्रेस के राहत कैम्प में जाकर पंजीकरण नहीं करवा सकें, जिसके कारण इनको योजनाओं का लाभ भी नही मिला।

विधायक कृपलानी ने सदन के माध्यम से विगत कांग्रेस सरकार द्वारा आम जन को निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट निःशुल्क बिजली हेतु विद्युत उपभोक्ताओं के विसंगतिपूर्ण पंजीकरणों की जांच कर भाजपा विचारधारा के कार्यकर्ताओं एवं वंचित रहे लाखों उपभोक्ताओं का भी पंजीकरण कर लाभ पहुंचाने का सरकार से आग्रह किया।

Tags

Next Story