पर्युषण पर्व की आराधना के बाद निकाला वरघोड़ा

पर्युषण पर्व की आराधना के बाद निकाला वरघोड़ा
X

चित्तौड़गढ़। जैन श्वेताम्बर मुर्ति पुजक श्री संघ की ओर से पर्युषण पर्व की आराधना के पश्चात श्री संघ की ओर से वरघोड़ा श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर सेंती की और से प्रारम्भ हुआ। जिसमें बैड, घोडे, परमात्मा की सुसजित बग्गी सहित कई श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया। वरघोड़ा श्री केशरियाजी जैन गुरुकुल में पहुंचा जहाँ परमात्मा की आरती एवं मंगलदीक्षा के पश्चात धर्मसभा में परिणित हुआ । साध्वी प्रफुल्ल प्रभाश्री एवं वैराग्यपुर्णाश्री के प्रासंगिक प्रवचन हुए। तत्पश्चात श्री संघ की साधार्मिक वात्सल्य की आयोजन हुआ।

वरघोड़े में घोड़े पर बैठने के लाभ गौतम कुकड़ा, सुरेश सेठ, लथा बग्गी में बैठकर प्रभुजी को लेकर प्रभु श्री का लाभ दिलीप कुमार कुकड़ा एवं चंवर ढुलाने का लाभ मीना बेन- कान्तीलाल जी सोनया ने लिया। आरती लाभ दिनेश लुणावत एवं मंगल दीक्षा का लाभ जीवनसिंह सिंधवी ने लिया। कार्यक्रम में श्रेष्ठीवर्य शान्तीलाल राठौड़, डॉ. ए.एल जैन, कन्हेंयालाल छाजेड़, आनंदीलाल नागौरी, सांवरमल बोहलिया, के. एम. जैन, राजेन्द्र दोशी, राजेश विराणी, राजेन्द्र नाहटा, बाबूलाल पोरवाल, रणजीत सिंह नाहर, प्रवीण जैन , आदिनाथ जैन महिला मंडल,श्री अरिहंत नवयुवक मंडल, उपेन्द्र बहु‌मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Next Story