राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत चालको द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियाँ

चित्तौड़गढ़ । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत 01 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक जिले में समस्त चालको द्वारा विभिन्न जागरूकता एवं प्रवर्तन गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में दिनांक 02 जनवरी 2026 को बाल वाहिनी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समस्त सदस्यों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में दो मोटरसाइकिल हेलमेट रैलियाँ दिनांक 06 जनवरी एवं 21 जनवरी 2026 को निकाली गईं, जिनमें कुल 170 मोटरसाइकिल चालकों ने भाग लिया। प्रथम रैली में यातायात पुलिस के कार्मिकों ने भी सहभागिता की।
शहर के प्रमुख पार्कों – नेहरू पार्क, सुभाष पार्क, प्रताप सर्किल एवं इंदिरा गांधी स्टेडियम में लगभग 1800 वरिष्ठ नागरिकों को सड़क सुरक्षा संबंधी संदेश ऑडियो एवं ब्रोशर के माध्यम से वितरित कर जागरूक किया गया।
शिक्षा विभाग द्वारा जिला एवं ब्लॉक स्तर पर 190 विद्यालयों में परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई वीडियो फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यालयों में स्लोगन, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।
यातायात पुलिस द्वारा जिलेभर में प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए कुल 1685 वाहनों के चालान बनाए गए। इनमें तेज गति के 681, गलत लाइन में वाहन चलाने के 511, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के 25, शराब पीकर वाहन चलाने के 02, बिना सीट बेल्ट के 123, बिना हेलमेट के 44 तथा अन्य 250 मामलों में चालान किए गए।
चिकित्सा विभाग द्वारा नेत्र जांच हेतु 03 शिविर तथा निजी सामाजिक संस्थाओं द्वारा 02 नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 1256 चालकों एवं आमजन को निःशुल्क दवाइयाँ एवं चश्मे उपलब्ध कराए गए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 10 ट्रैफिक साइन लगाए गए, 550 रोड मार्किंग की गई, 46 ट्रक ले-बाय, 04 हाईवे पेट्रोलिंग, 07 ट्रैफिक कैल्मिंग सुधार, 30 जंक्शन सुधार कार्य, 02 स्पीड ब्रेकर, 14 अवैध कट बंद किए गए तथा 30 अवैध अतिक्रमण हटाने के कार्य पूर्ण किए गए।
परिवहन विभाग द्वारा ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, स्टेज कैरिज, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज एवं भार वाहन चालकों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें 225 चालकों ने भाग लेकर यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
प्रवर्तन दलों द्वारा 760 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई तथा हाईवे पर 90 पशुओं को काउ बेल्ट लगाई गई।
इसके अतिरिक्त, हाईवे पर कार्यालय के उड़नदस्तों द्वारा कुल 1336 चालान बनाए गए, जिनमें ओवरलोड वाहनों के 45 तथा बिना सीट बेल्ट के 36 चालान शामिल हैं।
