संविधान दिवस पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

चित्तौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की जिला इकाई मेरा युवा भारत, चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में तथा प्रधानाचार्य भेरूलाल वीरवाल की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, कपासन में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में गौरव प्रताप सिंह झाला प्रथम, सिमरन कुम्हार द्वितीय तथा यामिनी शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
निबंध प्रतियोगिता में मनस्वी भूतड़ा प्रथम, विधि चंदेल द्वितीय तथा कनिष्का समदानी तृतीय स्थान पर रहीं।
रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने संविधान की आत्मा एवं राष्ट्र की विविधता को कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से सुंदर रूप में प्रस्तुत किया।
सीनियर श्रेणी में—
▪ प्रथम स्थान : वेदांत हाउस — हविषा शाक्यवाल, गौरी शर्मा, रिशिका जांगिड़, सिमरन कुम्हार, हर्षिता गोखरू, हर्षिता कुशवाह, नव्य सेन, खुशी कुम्हार, प्रांजल कुमारी
▪ द्वितीय स्थान : नरेंद्र हाउस — भारती साहू, वेदिका लक्षकार, अतिथि सोनी, खुशी सुथार
▪ तृतीय स्थान : रामकृष्ण हाउस — हर्षिता नंदवाना, मनस्वी सुथार, प्रिया हेडा, प्रियल डाड, वर्षा शर्मा, खुशी राजपुरोहित, जागृति उपाध्याय, युक्ति खटीक, सौम्या शर्मा
जूनियर श्रेणी में—
▪ प्रथम स्थान : वेदांत हाउस — सुमन टेलर, आरुषि चंदेल, अंशिका आचार्य, प्राची जोशी, दिव्या शर्मा
▪ द्वितीय स्थान : रामकृष्ण हाउस — मानवी बारेगामा, आरवी बारेगामा, पाखी चाष्टा, निशा प्रजापत, मोशिका जैन, तनवी माहेश्वरी, मानवी डीडवानिया
▪ तृतीय स्थान : विवेकानंद हाउस — दिशा सोमानी, सिधिक्षा पाराशर, विद्या जागेटिया
प्रधानाचार्य भेरूलाल वीरवाल ने संविधान दिवस के ऐतिहासिक महत्व, इसके उद्देश्यों, नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र के समग्र विकास का पथप्रदर्शक है।
इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, नोटबुक एवं पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में पूरण मल जाट, सुरेश चंद्र शर्मा, दया शंकर जोशी, संपत लाल गाडरी, बद्री लाल विजयवर्गीय, इंदिरा शर्मा, संदीप पाराशर, इंदुबाला गर्ग, अजय शर्मा, शिवशंकर कोली, दुर्गेश बारेठ, प्रकाश चंद्र भांबी, पंकज खोईवाल सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इधर साथ ही जिले की संवालिया कोचिंग क्लासेस में संविधान दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कोचिंग संचालक मुकेश गुर्जर द्वारा किया गया। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन-संघर्ष, शिक्षा के प्रति उनके समर्पण एवं भारतीय संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रेरणादायी चर्चा करते हुए कहा कि संविधान दिवस भारतीय लोकतंत्र के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है।
प्रतिभागियों को संविधान के इतिहास, संविधान सभा की कार्यवाही, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, नीति निदेशक तत्व, संविधान संशोधन, प्राक्कथन तथा समसामयिक विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें पूछे गए प्रश्नों ने उनके ज्ञान एवं समझ दोनों की प्रभावी परीक्षा ली।
कार्यक्रम के अंत में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, उपयोगी अध्ययन सामग्री एवं अन्य शैक्षणिक संसाधन प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्था की ओर से बताया गया कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, राष्ट्रीय चेतना को प्रबल करते हैं तथा उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में मेरा युवा भारत केंद्र से भरत बारेठ, कोचिंग फैकल्टी, स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों को संविधान के आदर्शों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया।
