इंदिरा गांधी जयंती पर आंजना महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित

इंदिरा गांधी जयंती पर आंजना महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित
X

छोटीसादड़ी छोटीसादड़ी स्थानीय हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ दीपक मण्डेला ने बताया कि कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि अमृत लाल बन्डीनगर कांग्रेस अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि शांतिलाल उपाध्याय अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक मंच, मार्तण्ड राव मराठा संयोजक गायत्री परिवार, पार्षद भरत कुमार खटीक, अरविंद कुमार नाहर पूर्व पार्षद समाजसेवी, समाजसेवी विमल वया और कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ सोलकी द्वारा इंदिरा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए हुआ।

प्राचार्य डॉ दीपक मण्डेला ने महाविद्यालय में आए अतिथियों का सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि अमृत लाल बन्डी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी में बाल्यकाल से ही साहस, देश प्रेम और दया जैसे गुण थे और उन्हीं के बल पर उन्होंने कठिन परिस्थितियों में देश को आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ सोलकी ने कहा कि प्रतिभाशाली और दृढ़ निश्चयी इंदिरा गांधी ने विषम परिस्थितियों में देश की बागडोर संभाली और बैंक राष्ट्रीयकरण तथा परमाणु परीक्षण जैसे निर्णयों से देश को अग्रणी राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को उनसे प्रेरणा लेकर देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि मार्तण्ड राव मराठा ने कहा कि इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति ही नहीं, विश्व राजनीति में भी प्रभाव छोड़ने वाली नेता थीं। विशिष्ट अतिथि शांतिलाल उपाध्याय ने कहा कि इंदिरा गांधी सिर्फ नेहरू की बेटी नहीं थीं, बल्कि अपनी राजनीतिक दृढ़ता और प्रतिभा के कारण विश्व पटल पर पहचानी जाती हैं।

विशिष्ट अतिथि भरत कुमार ने कहा कि नारी शक्ति का प्रतीक इंदिरा गांधी अपने साहसिक निर्णयों के कारण आयरन लेडी के नाम से जानी जाती हैं। उनके कार्यों ने समाज में नारी के प्रति दृष्टिकोण को बदलने में अहम भूमिका निभाई। विशिष्ट अतिथि विमल कुमार वया ने कहा कि इंदिरा गांधी एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री रहीं, जिन्होंने देश को नई पहचान दी।

इस अवसर पर छात्राओं भावना मीणा ने स्वागत गीत, जबकि लक्षिता साहू और धापू मीणा ने आशु भाषण प्रस्तुत किया।

Next Story