वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के अंतर्गत 20 जून को होंगे जल संरक्षण से जुड़े विविध कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के तहत 20 जून 2025 (शुक्रवार) को जल संसाधन विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भू-जल विभाग, स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जल संरक्षण, जनजागरूकता एवं सहभागिता आधारित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण कार्यक्रमों में योगदान देने वाले भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों एवं संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम सभा आयोजित कर जल संरक्षण के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा।

"वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के तहत समापन के अवसर पर रात्रि को गंभीरी नदी पर दीपदान किया जाएगा।

Tags

Next Story