नवरात्रि पर वीर एवं वीरांगना द्वारा हनुमान चालीसा के 551 पाठ किए

नवरात्रि पर वीर एवं वीरांगना द्वारा हनुमान चालीसा के 551 पाठ किए
X

निंबाहेड़ा मेवाड़ के प्रसिद्ध शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ की ओर से विक्रम संवत 2082 के प्रथम दिवस नववर्ष के उपलक्ष्य में वेदपीठ से जुड़े वीर-वीरांगनाओं द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर आगंतुकों का मंगल तिलक लगाकर काली मिर्च, नीम कोपल व मिश्री का प्रसाद वितरित करते हुए नववर्ष की बधाईयां दी गई। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिवस वीर एवं वीरांगना द्वारा हनुमान चालीसा के 551 पाठ एवं श्री कल्याण चालीसा के 51 पाठ किए गए। विंशति: 20 वें कल्याण महाकुंभ के उपलक्ष्य में चैत्र शुक्ला प्रतिपदा नववर्ष को सवा ग्यारह करोड़ राम नाम जाप, ग्यारह सौ ग्यारह अखंड सुंदरकांड पाठ एवं 108 रामचरित मानस परायण अनुष्ठानों का वैदिक विधान अनुसार स्थापना कर शुभारंभ किया गया। अभिजीत मुहूर्त में वेदपीठ परिसर में घट स्थापना कर रामोत्सव संबंधी समस्त अनुष्ठान सामूहिक रूप से प्रांरभ किए गए। इस अनुष्ठान में जाप वेदपीठ के बटुकों, आचार्यों एवं कल्याण भक्तों द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ भागीदारी निभाई जाएगी।

Tags

Next Story