विद्यायक मीणा ने उठाया मंदिरो के विकास व प्रस्तावो कि स्वीकृति का मुद्दा

X
शक्करगढ़ :-राजस्थान विधानसभा मे जहाज़पुर कोटड़ी विद्यायक गोपीचंद मीणा ने जहाज़पुर व भीलवाड़ा मे देवस्थान विभाग के अधीन मंदिरो के विकास हेतु बजट मे घोषणा होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जी का आभार जताया l साथ ही कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र मे देवस्थान विभाग के अधीन 5 मंदिरो के प्रस्तावो कि स्वीकृति शीघ्र जारी करें l वक्क बोर्ड के अनुसार मंदिरो के संरक्षण हेतु अधिकारी व कर्मचारियों कि नियुक्ति कि जाये l प्रति उत्तर मे माननीय मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश कि भाजपा सरकार ने देवस्थान विभाग के अधीन मंदिरो के विकास हेतु बजट मे 161 करोड़ का प्रावधान किया है l जहाज़पुर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरो को प्लान मे जोड़कर विकास कार्य करवाये जायेंगे ll
Next Story