सामाजिक अंकेक्षण हेतु ग्राम पंचायतों में 26 से होगी ग्राम सभाएं

चित्तौड़गढ़, । सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी, जयपुर द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार जिले के विभिन्न ब्लॉकों की चयनित ग्राम पंचायतों में आज 26 दिसंबर को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा।
एक अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 तक के प्रथम छह माह में स्वीकृत एवं क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित इन ग्राम सभाओं में गांव के विकास कार्यों की संपूर्ण रिपोर्ट ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। जनभागीदारी के माध्यम से कार्यों की जांच-पड़ताल की जाएगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस योजना के अंतर्गत क्या कार्य हुआ, कितना व्यय किया गया और कौन-से कार्य अधूरे या लंबित हैं।
सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के अंतर्गत संबंधित ग्राम पंचायतों में ब्लॉक संसाधन व्यक्ति (बीआरपी) एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों की टीम द्वारा पिछले पांच दिनों से गहन जांच की गई है। इस दौरान मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत कार्यों, व्यय की गई राशि, मजदूरों की उपस्थिति, भुगतान की स्थिति तथा कार्यों की भौतिक प्रगति का सत्यापन किया गया। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों की सूची ग्राम सभा में पढ़कर सुनाई जाएगी, ताकि प्रत्येक ग्रामीण को अपने गांव के विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके। ग्राम सभा में स्वीकृत होकर भी धरातल पर नहीं उतरे कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी।
यदि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान किसी भी स्तर पर अनियमितता, लापरवाही अथवा गड़बड़ी पाई जाती है, तो बीआरपी टीम द्वारा उसका विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित विभागों को भेजा जाएगा, ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
लोकपाल के पास दर्ज करवा सकते हैं शिकायत
मनरेगा लोकपाल अभिषेक सोनी ने बताया कि यदि कोई ग्रामीण सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया या उसकी रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है, तो वह ग्राम सभा में ही बीआरपी टीम के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके अतिरिक्त, शिकायत की एक प्रति मनरेगा लोकपाल को भी भेजी जा सकती है। एक अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 की अवधि में किए गए किसी भी कार्य में धांधली, अनियमितता या नियमों के उल्लंघन की आशंका होने पर संबंधित व्यक्ति लोकपाल, चित्तौड़गढ़ के पास लिखित शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। शिकायत ई-मेल आईडी [email protected] पर भेजी जा सकती हैं अथवा जिला परिषद स्थित लोकपाल कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से भी दी जा सकती हैं।
अधिकाधिक ग्रामीणों से सहभागिता की अपील
लोकपाल अभिषेक सोनी ने जिले की सभी संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से अपील की है कि वे 26 दिसंबर को आयोजित ग्राम सभा में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर विकास कार्यों की रिपोर्ट देखें, प्रश्न पूछें एवं सुझाव दें। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता है और कार्यकारी एजेंसियों की जवाबदेही सुनिश्चित होती है।
