ग्राम उत्थान शिविरों का जिलेभर में हुआ आयोजन

चित्तौड़गढ़, । जिले में शुक्रवार एवं शनिवार को विभिन्न पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत जालमपुरा, गंगरार की साड़ास, कपासन की पाण्डोली स्टेशन, भूपालसागर की भूपालसागर, राशमी की डिंडोली, बेगूं की मण्डावरी, रावतभाटा की रावतभाटा, निम्बाहेड़ा की कनेरा, भदेसर की कन्नौज, बड़ी सादड़ी की बांसी एवं डूंगला की रावतपुरा ग्राम पंचायतों में ग्राम उत्थान शिविर आयोजित किए गए।
इसी प्रकार आज पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत शंभूपुरा, गंगरार की कुंवालियां, कपासन की उमण्ड, भूपालसागर की कांकरवा, राशमी की सिंहाना, बेगूं की राजगढ़, रावतभाटा की बड़ोदिया, निम्बाहेड़ा की सरसी, भदेसर की आसावरा, बड़ी सादड़ी की खरदेवला एवं डूंगला की नंगावली ग्राम पंचायतों में ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविरों के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण भी किया गया।
25 जनवरी को यहां लगेंगे ग्राम उत्थान शिविर
रविवार को पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत सेमलपुरा, भूपालसागर की ग्राम पंचायत जाशमा एवं निम्बाहेड़ा की ग्राम पंचायत निम्बाहेड़ा में ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
