जिले में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

चित्तौड़गढ़,। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले में 28 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक एसआईआर (गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम) प्रक्रिया चलेगी। एसआईआर के अंतर्गत जिले के 14 लाख 10 हजार 621 मतदाताओं का सत्यापन किया जायेगा। अभियान का उद्देश्य हर योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि जिले के कुल 14,10,621 मतदाताओं में से 7,97,480 मतदाताओं की ऑनलाइन मैपिंग पूरी हो चुकी है। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी ईआरओ और जिले क़े मास्टर ट्रेनर की बैठक लेकर मतदाता मैपिंग प्रतिशत बढ़ा कर अधिकतम करने के निर्देश दिए।
श्री रंजन ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में नियमित प्रेस विज्ञप्ति एवं सोशल मीडिया अपडेट जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं पंचायत स्तर पर ऑनलाइन आवेदन हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों को विशेष रूप से महिला मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत एसआईआर की मतदाता सूची में अगर किसी वर्तमान मतदाता के माता-पिता/ दादा-दादी आदि का नाम शामिल है तो सटीक और सत्यापित पारिवारिक संबंध के माध्यम से वंशावली मानचित्रण (मैपिंग) की जा रही है। जिससे अधिकांश मतदाताओं से किसी भी प्रकार के दस्तावेज लेने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी रंजन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यह पुनरीक्षण अभियान पारदर्शी, समावेशी एवं अधिकतम नागरिक भागीदारी वाला हो। जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में प्रत्येक पात्र नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे बीएलओ के माध्यम से अपनी जानकारी का सत्यापन कर मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएँ।
श्री रंजन ने बताया कि समस्त बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण किया जा चुका है, शीघ्र ही इनके लिए रिफ्रेशर सत्र आयोजित किया जाएगा। बीएलओ द्वारा अपनी दैनिक प्रगति का अभिलेखन किया जाएगा जिसके आधार पर ईआरओ, डीईओ एवं सीईओ स्तर पर उनका पर्यवेक्षण किया जाएगा। साथ ही स्वयंसेवकों एवं हेल्पडेस्क कार्मिकों का प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया जाएगा।
7 फरवरी को फाइनल सूची जारी होगी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्र के मुद्रण का कार्य होगा। 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक घर-घर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण का कार्य होगा। 9 दिसम्बर 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएंगी। 9 दिसम्बर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस फेज रहेगा जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा। 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
सीईओ ने ली वीसी
गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में बुधवार को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम , एडीएम रामचंद्र खटीक, विनोद मल्होत्रा, समस्त ईआरओे, एईआरओ,डीएलएमटी सहित एसआईआर से सम्बंधित अधिकारी मौजूद थे।
