बीएलओ पर दबाव बनाकर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं, लोकतंत्र पर हमला : आंजना

बीएलओ पर दबाव बनाकर मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं, लोकतंत्र पर हमला :  आंजना
X

छोटीसादड़ी । राजस्थान अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में शनिवार को ब्लॉक और नगर कांग्रेस कमेटी छोटी सादड़ी ने उपखंड अधिकारी सह उपखंड निर्वाचन अधिकारी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बीएलओ पर राजनीतिक दबाव बनाकर मतदाता सूची से अनैतिक और असंवैधानिक तरीके से मतदाताओं के नाम काटे और स्थानांतरित किए जा रहे हैं, जिससे आगामी नगर निकाय और पंचायती राज चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।

यह ज्ञापन मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के नाम संबोधित किया गया था। इसमें मांग की गई कि मतदाता सूची में की जा रही कथित गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच कर तुरंत रोक लगाई जाए।

उदयलाल आंजना ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में वोट चोरी को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं, उनकी झलक छोटी सादड़ी में साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया के बाद जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची से सत्ताधारी दल के दबाव में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।

कांग्रेस ने यह भी सवाल उठाया कि जब एसआईआर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, तब एक ही बूथ पर 30 से लेकर 90 से अधिक मतदाताओं के नाम काटने से जुड़ी आपत्तियां किस आधार पर स्वीकार की जा रही हैं। पार्टी का कहना है कि गिने चुने व्यक्तियों द्वारा इतनी बड़ी संख्या में आपत्तियां देना निर्वाचन तंत्र और सत्ताधारी दल की मिलीभगत की ओर इशारा करता है।

ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि कई मामलों में बिना नोटिस जारी किए और बिना मतदाता का पक्ष सुने सीधे नाम काट दिए गए। जबकि निर्वाचन विभाग के नियमों के अनुसार पहले भौतिक सत्यापन, फिर रिपोर्ट और उसके बाद सुनवाई का अवसर देना अनिवार्य है। आंजना ने कहा कि बीएलओ पर गलत रिपोर्ट देने का दबाव बनाया जा रहा है और विरोध करने पर उन्हें स्थानांतरण की धमकियां दी जा रही हैं।

कांग्रेस ने यह भी आपत्ति जताई कि बीएलओ केवल भाजपा नेताओं से संपर्क कर रहे हैं और अन्य राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए 2 से कोई समन्वय नहीं किया जा रहा। पार्टी ने मांग की कि सभी बीएलओ को निर्देश दिए जाएं कि वे सभी दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद ही कोई कार्रवाई करें।

इसके साथ ही एडीएस सूची से हटाए गए मतदाताओं के नाम बिना दस्तावेजों के दोबारा जोड़ने का दबाव, फोटो युक्त मतदाता सूची का गलत तरीके से उपयोग और निर्वाचन कार्यालय में भाजपा नेताओं की लगातार मौजूदगी जैसे मामलों की भी निष्पक्ष जांच की मांग की गई। कांग्रेस का दावा है कि इन सभी गतिविधियों के प्रमाण सीसीटीवी फुटेज में मौजूद हैं।

उदयलाल आंजना ने चेतावनी दी कि यदि इन आरोपों की निष्पक्ष जांच नहीं हुई और अनैतिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगी, तो कांग्रेस समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें पूर्व प्रधान, जनप्रतिनिधि, ब्लॉक और मंडल अध्यक्ष, युवा कांग्रेस पदाधिकारी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे।

Next Story