इंदिरा कॉलोनी की समस्याओं को लेकर वार्डवासियों ने दिया एसडीओ को ज्ञापन

निंबाहेड़ा, । नगर परिषद क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में लंबे समय से क्षतिग्रस्त नालियों, चौक सीवरेज लाइनों और घरों में बारिश का पानी भरने से परेशान वार्डवासियों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या के त्वरित समाधान की मांग की।
नगर कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य मुन्नीदेवी तेली ने बताया कि कॉलोनी में बेतरतीब नालियों और खराब सीवरेज व्यवस्था के कारण मोहल्लेवासियों को आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के साथ आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि परिषद द्वारा नालियां बनाने का काम शुरू किया गया, लेकिन ठेकेदार ने अधिकांश घरों की सीढ़ियां तोड़ दीं जबकि राजनीतिक प्रभाव वाले परिवारों की सीढ़ियों को नहीं तोड़ा गया। इससे नाली निर्माण कार्य में बाधा आ रही है और आमजन को अपने घरों में प्रवेश करने में दिक्कत हो रही है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि दुपहिया वाहन सड़क पर ही खड़े करने पड़ते हैं जिससे सड़क संकरी हो रही है और रात में वाहन चोरी का भय बना रहता है। बरसात और पेयजल वितरण के समय नालियां उफान पर आ जाती हैं और गंदा पानी घरों में घुस जाता है, जिससे मौसमी बीमारियां और त्वचा रोग फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में नगर कांग्रेस महासचिव नितिन नागौरी सहित मोहल्लेवासी मुकेश माली, शंभू माली, किरण माली, रेखा आचार्य, भारती वच्छानी, अलमा मराठा, सोनू, मंजू तेली, शोभा आचार्य, रागिनी सेन, रमेश राव, सुनील वच्छानी, कांता आचार्य, सीमा तेली, रीना प्रजापत, जीशान गडवाल, बदाम बाई आचार्य, धापू बाई कुमावत, कंचन देवी, विमला वच्छानी, बलवंत सिंह, शिवलाल सोनी, शिवम, दीपक, बुशरा खान, अलका, प्रकाश सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल थे।
