वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान' के तहत जल परीक्षण एवं सफाई अभियान संपन्न

चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार के 'वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान' के अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शुक्रवार को जिले की समस्त शहरी एवं ग्रामीण जल योजनाओं पर व्यापक जल परीक्षण अभियान एवं जल स्त्रोतों की सफाई का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा सक्रिय भागीदारी करते हुए शहरी जल योजना निंबाहेड़ा एवं ग्रामीण जल योजनाएं—कनेरा, जाशमा, आकोला, भोपालसागर, कांकरवा आदि पर जल गुणवत्ता का परीक्षण किया गया।
विभागीय अभियंताओं की ओर से टीमें गठित कर जल स्त्रोतों की सफाई एवं जल परीक्षण सुनिश्चित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम असावरा, हरीपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में RTWHS (रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम) तकनीक की जानकारी दी गई तथा जल संरक्षण एवं बचत के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर विभाग ने नागरिकों से अपील की कि वे जल स्त्रोतों की सुरक्षा एवं वर्षा जल संचयन में सक्रिय सहभागिता निभाएं, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
