जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़,। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा फ्लैगशिप योजनाओं और महत्वपूर्ण विभागीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जिला परिषद एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बजट घोषणाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें तथा कार्यों में गतिशीलता बनाए रखें।
बैठक के दौरान उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मौसमी बीमारियों की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की। जिला कलक्टर ने आवश्यक रोकथाम उपायों को प्रभावी रूप से लागू करने तथा आमजन को जागरूक करने के निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, जिला कोषाधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
