साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित – फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं और अभियान की प्रगति पर हुई चर्चा



चित्तौड़गढ़,। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक की उपस्थिति में मंगलवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं, वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान, सम्पर्क पोर्टल तथा योग दिवस से संबंधित तैयारियों की विभागवार समीक्षा की गई।

फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर निर्देश

बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, कृषि, उद्यान, शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन सहित विभिन्न विभागों से फ्लैगशिप योजनाओ की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संपर्क पोर्टल और ई-फाइल निस्तारण

अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए पेंडिंग ई-फाइलों को भी जल्द से जल्द निपटाने और संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए।

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की समीक्षा

बैठक में "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के अंतर्गत अब तक आयोजित गतिविधियों एवं विभागों को अभियान से जुड़ी गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड करने व भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

योग दिवस–21 जून के लिए व्यापक भागीदारी के निर्देश

बैठक में आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी विभागों के अधिकारियोंं को अधिकतम संख्या में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

पौधारोपण तैयारियाँ सुनिश्चित करें

बैठक में सभी विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पौधारोपण के लिए लक्ष्य अनुसार सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला एवं नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा, चिकित्सा विभाग, कृषि, उद्यान, शिक्षा, वन विभाग, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास विभाग, डीओआईटी, पशुपालन, जल संसाधन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story