चित्तौड़गढ़ में 25 अगस्त से करेगें भूखहडताल

चित्तौडगढ़ । ग्राम पंचायत आरणी तहसील राशमी जिला चित्तौडगढ में स्थित गोस्वामी व नाथ समाज की समाधि भूमि जिसका खसरा नं. 4635/452 के रास्ते जिसका खसरा नं. 450 व चारागाह जिसका खसरा नं. 4630/449 व 4636/456 जो कि तालाब पेटे की मीन है उक्त भूमि पर गांव के पूर्व सरपंच भैरूलाल सुथार ने अपने साथियो के साथ मिलकर अवैध कब्जा कर लिया इसके संबंध मे हमने 30 जून कोग्राम विकास अधिकारी आरणी विकास अधिकारी राशमी, थाना प्रभारी राशमी व जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन दिया। 15 जून व 29 जूनको 181 पर शिकायत दर्ज करवायी जिसे 91 की कार्यवाही की जा रही है कह कर बंद कर दिया गया। उसके उपरांत एक शिकायत पत्र 5 अगस्त 2025 को डाक के माध्यम से जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को प्रेषित कियाउसके बाद भी कार्यवाही नही हुई जबकि सरकार के आदेशानुसार रास्ते व चारागाह से तुरन्त अतिक्रमण हटाना चाहिए। इस संबंध मे पुलिस एवं जिला कलेक्टर द्वारा भी कार्यवाही नही की गई और पुलिस थाना राशमी वालों द्वारा हमें थाने पर बुलाकर डराने का काम किया। अतिक्रमण नही हटाया तो ग्रामवासियों को भूख हडताल पर बैठना पडेगा।
