महिला का पांव काटकर चांदी की कड़ियां लूटीं, न्याय व मुआवजे की मांग तेज*

महिला का पांव काटकर चांदी की कड़ियां लूटीं, न्याय व मुआवजे की मांग तेज*
X

चित्तौड़गढ़, राजस्थान में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास तहसील के गांव सितोड में 9 अक्टूबर को कुछ असामाजिक तत्वों ने अमानवीय वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने **श्रीमती कमलाबाई पत्नी मूलचंद रेगर** का **पांव काटकर चांदी की कड़ियां लूट लीं** और मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।

घटना के बाद प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। शुक्रवार को ग्रामीणों ने **जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग** की।

ज्ञापन सौंपने वालों में जानकीलाल उर्फ सीताराम टोलिया, रामचंद्र, घीसूलाल, देवीलाल, लोकेश रेगर, दिनेश रेगर, संजय रेगर, अतरसिंह मौर्य, मुकेश रेगर और कमलेश रेगर सहित कई लोग शामिल थे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सरकार की कानून व्यवस्था पर सीधा सवाल खड़ा करती हैं। **“सरकार सिर्फ वादों में व्यस्त है, जमीन पर सुरक्षा नाम की कोई व्यवस्था नहीं बची,”** ऐसा कहना था एक प्रदर्शनकारी का।

Next Story