चित्तौड़गढ़ में फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी में धाकड़ प्रथम

चित्तौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई मेरा युवा भारत के तत्वावधान में श्री सांवरिया कोचिंग क्लासेस, चित्तौड़गढ़ में फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित कार्यशाला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुमन धाकड़ ने प्रथम तथा तनीषा शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्थान के शिवराज झाला ने विद्यार्थियों को फ्लैगशिप योजनाओं के महत्व और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर केंद्र से भरत बारेठ ने Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि मेरा युवा भारत केंद्र द्वारा 4 सितंबर को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में भी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर कार्यशाला आयोजित की गई थी।
