विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया

विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया
X

चित्तौडगढ जिला स्तरीय मॉडल सन्दर्भ कक्ष पर मनाया गया विश्व जागरूकता ऑटिज्म दिवस। सीडब्ल्यूएसन बच्चों ने चित्रों में भरे रंग। प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौडगढ ने बताया राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा अन्तर्गत विशेष आवश्यकता (सीडब्ल्यूएसएन) वाले बालक - बालिकाओं में से ऑटिज्म व्यक्तियों के अधिकारों एवं मौलिक स्वतंत्रता की पूर्ण प्राप्ति को बढ़ावा देने तथा समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु, 02 अप्रेल 2025 को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस जिला स्तरीय मॉडल संदर्भ कक्ष शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हेमेन्द्र कुमार सोनी संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ द्वारा विद्यार्थी एवं ऑटिज्म बालक तथा उनके अभिभावक के साथ एक संगोष्ठि का आयोजन भी किया गया। जिसमें इनके कारण, लक्षण, शैक्षिक प्रबंधन, सामाजिक कौशल व्यवहार इत्यादी की संवाद द्वारा जानकारी प्राप्त की गई साथ के इस दिवस के उद्भव का इतिहास यथा 2007 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषिणा से लेकर वर्तमान तक पर चर्चा की गई। इन बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण से लेकर सरकारी सहायता तक की जानकारी भी प्रदान की गई। इसी के साथ विशेष आवश्यकात वाले बालक-बालिकाओं के सहपाठियों, उनके अभिभावक, एस्कोर्ट मे संवेदनशीलता, जागरूकता, सहयोग की भावना, विद्यालयों व समाज में समावेशी वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से वार्ताए आदि प्रस्तुत की गई।

शुभम संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ जिला कार्यालय ने बताया की राज्य परिषद से प्राप्त पीपीटी एवं जागरूकता विडियो का जिले भर में प्रसारण किया गया तथा इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावक आदि का विडियों के माध्यम से भी जानकारी प्रदान की गई।

इस दिवस आयोजन में स्थानीय संदर्भ कक्ष पर नियुक्त शबीया कौसर संदर्भ व्यक्ति ब्ॅैछ ने विद्यार्थियों के समावेशी ग्रुप बनाकर रंगभरों एवं कॉलाज बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थी ने अपने पीयर ग्रुप के साथ मिलकर कार्य किया। प्रतियोगिता में भाग लेने सीडब्ल्यूएसएन के उत्साहवर्धन हेतु उपरणा, प्रतीक चिन्ह स्वरूप हेतु मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र कुमार सोनी तथा आभार शुभम द्वारा व्यक्त किया। इस अवसर पर शबीया कौसर, विद्यार्थी, अभिभावक एवं रमेश चन्द्र सेन आदि उपस्थित रहें।

Tags

Next Story