अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन

चित्तौड़गढ़ | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में "पूर्ण योगम् – ए फुल बॉडी फिटनेस एंड योगा स्टूडियो" द्वारा माहेश्वरी सखी संगठन के सहयोग से भव्य योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम 21 जून 2025 (शनिवार) को प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक गणगौर गार्डन, चित्तौड़गढ़ में आयोजित होगा। शिविर में योग साधना का नेतृत्व अनुभवी योग प्रशिक्षिका पूर्णिमा राठी अजमेरा द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से सफेद टीशर्ट/कुर्ता एवं काले पैंट के ड्रेस कोड में आने का अनुरोध किया गया है। आयोजकों ने अधिक से अधिक नागरिकों से नियमित योग को जीवन का हिस्सा [email protected] बनाने की अपील करते हुए इस शिविर में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है।
"रोग मुक्त जीवन जीने की हो चाहत... नियमित योग करने की डालें आदत!" के संदेश के साथ यह आयोजन स्वस्थ समाज की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम होगा
