योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्तौड़गढ़ | 21जुन को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल चित्तौड़गढ़ द्वारा ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित विजय स्तंभ प्रांगण में बुधवार को प्रातः भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा योग दिवस अभियान के उदयपुर संभाग प्रभारी श्रवण सिंह राव ने सहभागिता निभाई। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धि और मानसिक संतुलन का माध्यम है। राव ने कहा कि उदयपुर संभाग के सभी जिलों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारियाँ जोरों शोरों पर हैं। योग दिवस को भव्य, ऐतिहासिक और जन-जन तक पहुँचाने के लिए लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं । यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 21 जून को होने वाला आयोजन प्रभावी, प्रेरणादायक और ऐतिहासिक बने। मंगलवार को सांय योग कार्यक्रम के संभाग प्रभारी श्रवण सिंह राव के मुख्य आतिथ्य में चित्तौड़गढ़ जिले की एक वर्चुअल बैठक रखी गई जिसमें जिलेभर के मंडल स्तर के संयोजक, सह-संयोजको से चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संभाग के सभी जिलों में मंडल स्तर पर संयोजक एवं सह-संयोजक अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, ताकि 21 जून का आयोजन अनुशासित और प्रभावशाली तरीके से संपन्न हो। बुधवार को चित्तौड़गढ़ में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान बरसती बारिश के बावजूद सभी का उत्साह देखते ही बनता था। बारिश की फुहारों के बीच भी विजय स्तंभ की ऐतिहासिक छांव में भाजपा पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने तन-मन से योगाभ्यास किया। यह दृश्य न केवल अनुशासन और समर्पण का प्रतीक था, बल्कि भारत की योग परंपरा को जीवंत करने का साक्षात उदाहरण बना।
जिला संयोजक गोवर्धन जाट ने इस अवसर पर 21 जुन को चितौड़गढ में दुर्ग स्थित फतह प्रकाश संग्रहालय पर अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने का आव्हान किया। नगर संयोजक शांतनु काबरा ने सभी सहभागियों, योग प्रशिक्षक सुरेश शर्मा, राकेश सुखवाल एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। नगर सह संयोजक अविनाश शर्मा एवं नवीन तनेजा ने स्वागत किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल शिशोदिया, जिला महामंत्री रघु शर्मा, संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, चंदेरिया मंडल अध्यक्ष गोपाल राजोरा, गौरव त्यागी, शिवप्रकाश मंत्री, लोकेश त्रिपाठी, जीवन चौधरी, नगर सह-संयोजक अविनाश शर्मा, नवीन तनेजा, शुभम सुखवाल, अर्जुन जोनवाल, शेखर शर्मा, प्रहलाद टेलर, चेतन गौड, धीरज सुखवाल,आशीष शर्मा, किशन शर्मा, प्रमोद राजपुरोहित, विजय मलकानी, अमर जैन, मोहित गोस्वामी, योगेश सारस्वत, नीलेश आंजना, अर्जुन सिंह, प्रदीप गौड, रुस्तम खान, श्रवण जाट, अभिषेक नाथ योगी, राहुल कुमावत, दशरथ, घनश्याम भांड, योगेश, मनोज, गोपाल राजोरा, रामचंद्र मेवाडा सहित नगर के गणमान्य नागरिकों, महिला मोर्चा की सदस्याओं, कार्यकर्ताओं और युवाओं की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। आयोजन का मूल उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुंचाकर स्वस्थ, सशक्त और संस्कारित भारत की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाना रहा। इसी श्रृंखला में गुरुवार को प्रातः 6 बजे होटल रामरखी में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा ।
