तरुण तपस्वी युगप्रभ म.सा. आदि ठाणा-2 का चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश 6 जुलाई को

निम्बाहेड़ा। आचार्य विजयराज जी म.सा. के आनानुवर्ती तरुण तपस्वी युगप्रभ म.सा. एवं सेवाभावी अभिनव मुनि जी म.सा. आदि ठाणा-2 सैकड़ो श्रावक श्राविकाओं के साथ समीपवर्ती गांव जावदा से विहार कर शनिवार को वर्षावास (चातुर्मास) हेतु निम्बाहेड़ा नगर के दिवाकर भवन में विराजमान हुए।

संघ के मंत्री अजय सिंघवी ने बताया कि निम्बाहेड़ा नगर में साधुमार्गी शान्त क्रान्ति संघ का प्रथम चार्तुमास खुलने से नगर सहित आस-पास के गांवो एवं शहरों के श्रावक-श्राविकाओं में अत्यन्त ही प्रसन्नता, हर्ष एवं उल्हास है।

उन्होंने बताया कि तपस्वी युगप्रभ म.सा. एवं सेवाभावी अभिनव मुनि म.सा. आदि ठाणा-2 चार्तुमास के लिए 6 जुलाई, रविवार को प्रातः 9.15 बजे आदर्श कॉलोनी स्थित दिवाकर भवन से शांति नगर, बस स्टेण्ड के पीछे स्थित नवकार भवन में प्रवेश करेगे एवं प्रवेश के पश्चात कृषि उपज मण्डी प्रांगण में प्रवचन देगे। मंगल प्रवेश के बाद 9 जुलाई, बुधवार से प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक नवकार भवन में प्रवचन होगें।

Tags

Next Story