युवा कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार, 11 नए अध्यक्ष बने

निंबाहेड़ा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर निंबाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र की युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की हुई घोषणा ।
राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा से एवं राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी,युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया,युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधीन्द्र मुड़,यशवीर शूरा, उदयपुर संभाग प्रभारी सतवीर चौधरी, राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन महासचिव अरबाब खान,ज़िला प्रभारी प्रदीप मीणा एवं चित्तौड़गढ़ ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवीलाल मेघवाल की सहमति से निंबाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना ने मंगलवार को उक्त शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर निंबाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष सहित 11 मंडल अध्यक्षों की घोषणा करते हुए बताया कि निंबाहेड़ा ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बलवंत जाट, मांगरोल एवं छोटीसादड़ी ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अशोक गुर्जर, सुबी को नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में निंबाहेड़ा नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रोमिल चौधरी व छोटीसादड़ी नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर सुमित चपलोत की नियुक्ति की गई है।
निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस के कनेरा मण्डल अध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल मेघवाल कनेरा, केली युवा कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष पद पर बंटी मीणा सेग़वा, बाड़ी युवा कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष पद पर अजय सिंह राजपूत सेमलिया, डोरिया युवा कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष पद पर उदयलाल मेनारिया धीनवा, लसडावन युवा कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष पद पर राजकुमार जाट कारुंडा एवं अरनिया जोशी युवा कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह चारण अरनिया जोशी को नियुक्त किया गया है।
इस प्रकार छोटीसादड़ी के युवा कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष के पदों पर नाराणी युवा कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष पद पर कमलेश पाटीदार सेमरडा, स्वरूपगंज युवा कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष पद पर पंकज टांक ज़ाखमिया, भाटखेड़ी युवा कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष पद पर नारायणलाल मीणा सोमपुर पीलीखेड़ा, करजू युवा कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष पद पर राकेश अहीर गणेशपुरा एवं कारुंडा युवा कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष पद पर हुकम सिंह राजपूत बंबोरी को नियुक्त किया गया है।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सभी नवनियुक अध्यकगणों एवं पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को आमजन तक पहुंचाने तथा कांग्रेस संगठन को मजबूती देने हेतु कार्य करने का आव्हान किया है।
