भादवा माह और गणेशोत्सव पर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने की गौ सेवा

निंबाहेड़ा नव नियुक्त नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोमिल चौधरी एवं युवा कांग्रेस के बाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह राजपूत ने निंबाहेड़ा में स्थित जैन दिवाकर कमल गौ शाला में पहुंचकर गौ माता को हरा चारा खिलाकर गौ सेवा कर धर्म लाभ लिया।
इस अवसर पर जैन दिवाकर गौ शाला की ओर से मंत्री अजीत जैन ने नव नियुक्त नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोमिल चौधरी एवं युवा कांग्रेस के बाड़ी मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह राजपूत एवं समस्त युवा टीम का उपरना ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया और दोनों की नव नियुक्त अध्यक्षगणों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,नगर कांग्रेस कमेटी महासचिव अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह जादौन,सचिव धीरज नगरिया,आशीष अग्रवाल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष साजन सोनी,व छात्रनेता भंवर सिंह शक्तावत,मुकेश धाकड़,सुरेश मीणा,विकास धाकड़,राघव लड्डा,समरथ रैगर,राजू आंजना,मोहित राठौड़,कमलेश धाकड़,पवन धाकड़,शीशपाल सिंह,करण जीनगर,यश मंघनानी एवं आशुतोष टांक सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस जन उपस्थित थे।
