युथ कांग्रेस ने किया ठगी पीडित जमाकर्ताओं के सत्याग्रह का समर्थन
चित्तौड़गढ़, । युथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक सिंह राठौड़ ने बताया कि पिछले काफी दिनों से जिला कलेक्टर चौराहे पर ठगी पीडित जमाकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालिन आन्दोलन किया जा रहा हैं। अपनी वाजिब मांगो केा लेकर पिछले काफी दिनो से जमाकर्ता संघर्ष कर रहे है यहॉ के स्थानीय एम.पी. एवं एमएलए प्रतिदिन यहॉ से गुजरते है उनको इनकी कोई सुध भी नही है। आज यूथ कांग्रेस परिवार की तरफ से जिला प्रभारी प्रदीप कुमार मीणा के निर्देश पर प्रदेश दीपक सिंह राठौड एवं गोपाल सालवी ने समर्थन सोपा।
इस घोटाले मे देश मे 3 लाख से अधिक कम्पनीयों की भूमिका सामने आयी है। साथ ही देश मे 400 जगह एंव प्रदेश मे 24 जिला मुख्यालयों पर यह जमाकर्ता संघर्ष कर रहे है। इस महाघोटाले मे भाजपा की पूर्ण रूप से भूमिका होने से शासन एवं प्रशासन उन पर केाई ध्यान नही दे रहा है।
एडवोकेट गोपाल सालवी (सुरजना) ने कहा कि बट्स एक्ट कानून के तहत इनका तत्काल भुगतान किया जावें तथा प्रत्येक ठगी पीडित निवेशक की जमा राशि का 2 से 3 गुना भुगतान हो।
युथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक सिंह राठौड़ ने बताया कि इनकी वाजिब मांगो का जल्द ही समाधान नही किया तो युथ कांग्रेस पूरे प्रदेश एवं देश में आन्दोलन करेगी।
इस दौरान एडवोकेट गोपाल सालवी (सुरजना), ठगी पीडित जमाकर्ता संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीपकुमार सुराणा, जिला उपाध्यक्ष देवीलाल कुमावत, देवीलाल टेलर, मदनलाल शर्मा, कैलाशगिरी, श्यामलाल चोटिया, सत्यनारायण धाकड, वजीर मोहम्मद, आदि मौके पर उपस्थित थे।