चित्तौड़गढ़ भाजपा नेता रमेश ईनाणी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी मनीष दुबे गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। शहर में व्यापारी और भाजपा नेता रमेश ईनाणी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी मनीष उर्फ कमल दुबे (37) पुत्र हीरालाल को मंगलवार रात डिटेन करने के बाद बुधवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। अदालत ने उसे 18 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। हालांकि, वारदात में उपयोग की गई बाइक की तलाश बुधवार शाम तक जारी रही। बाद में पुलिस ने आरोपी के परिचित से मिली जानकारी के आधार पर बाइक भी बरामद कर ली।
जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी पहले बस्सी थाना क्षेत्र की तरफ भागा था। वहां उसने अपने एक परिचित से बाइक ली और फिर चित्तौड़गढ़ लौट आया। सूचना के आधार पर सूरजपोल गांव के पास घेराबंदी कर पुलिस ने उसे डिटेन किया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका रमेश ईनाणी से करीब ढाई साल पहले विवाद हुआ था। उस समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई थी। आरोपी का दावा है कि उस झगड़े के दौरान मृतक ने उसकी मां और बेटी को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे थे, जिससे वह गुस्से में आ गया और बदला लेने की ठान ली।
हालांकि, एसपी मनीष त्रिपाठी ने कहा कि आरोपी की यह कहानी पूरी तरह सच नहीं भी हो सकती। पुलिस इस मामले को केवल व्यक्तिगत विवाद मानकर नहीं चल रही है, बल्कि अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस को फिलहाल किसी प्रॉपर्टी विवाद का सुराग नहीं मिला है। जांच अधिकारी आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाल रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने वारदात से पहले या बाद में किन लोगों से संपर्क किया था। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पिछले एक महीने से चित्तौड़गढ़ में रह रहा था और कुछ लोग उसे “महाराज” के नाम से जानते थे। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस दौरान वह किसके संपर्क में था और हत्या की योजना कब से बना रहा था।
