सड़क हादसेे में दो युवकों की हुई मौत, 6 युवक गंभीर रूप से घायल

X
By - मदन लाल वैष्णव |7 Nov 2025 12:03 PM IST
चूरू । चूरू के सादुलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। शादी में जा रहे युवकों की स्कॉर्पियो खाई में पलटी गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हुई है, 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है।
घायलों को हिसार रैफर किया गया है, दो की हालत नाजुक है. ASP किशोरीलाल, SHO राजेश सिहाग मौके पर पहुंचे हैं. घटना स्थल का मौका निरीक्षण किया. राघा छोटी गांव के पास हादसा हुआ है।
Next Story
