बस की टक्कर से CNG कार में ब्लास्ट, ज्वेलरी व्यवसायी की मौत, हाईवे-11 पर भीषण हादसे के बाद लगा जाम

चूरू। नेशनल हाईवे-11 पर रतनगढ़ इलाके में शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे में 22 वर्षीय ज्वेलरी व्यवसायी की जिंदा जलकर मौत हो गई। सवारियों से भरी बस से टक्कर के बाद CNG कार में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे कार आग का गोला बन गई। हादसा टिडियासर टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर पहले सुबह 11:30 बजे हुआ।
थानाधिकारी गौरव खिडिया के अनुसार रतनगढ़ निवासी ज्वेलर ओमप्रकाश सोनी कार से फतेहपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जयपुर से चूरू की तरफ जा रही बस से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में रखा CNG सिलेंडर फट गया और आग फैलते ही ओमप्रकाश बाहर नहीं निकल सके। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और जली हुई कार से शव को बाहर निकाला। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर खुलवाया। टक्कर के बाद कार पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गई।
दौसा में कंटेनर पलटा, ब्लास्ट के बाद आग से ड्राइवर की मौत
दौसा जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे पर एक और हादसा हुआ, जिसमें कंटेनर के ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। डूंगरपुर इंटरचेंज के पास टायर फटने से कंटेनर बेकाबू होकर एलईडी पोल से टकरा गया। टक्कर के बाद कंटेनर में जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग लग गई।
थाना अधिकारी गोपाललाल शर्मा के अनुसार दोपहर 12:15 बजे सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक आग ने कंटेनर को घेर लिया था। ड्राइवर को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
दोनों हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और CNG वाहनों की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
