चूरू में अचानक धंसी जमीन, दहशत में लोग

चूरू में अचानक धंसी जमीन, दहशत में लोग
X

चूरू । जिले में अचानक जमीन धंसने का एक चौंकाने वाला मामला सोमवार को सामने आया है. यह घटना सरदारशहर के सोनपालसर गांव के पास हुई, जहां अचानक 50 फीट गहरा एक विशाल गड्ढा बन गया. जो गांव से थोड़ी ही दूर पर है और गांव से साफतौर पर देखा जा सकता है. इस रहस्यमयी घटना के बाद, मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए हैं और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

प्रशासन को दी गई सूचना

गांव के एक ग्रामीण, उम्मेदसिंह राठौड़ ने तुरंत इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत दी. इसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को एहतियात के तौर पर गड्ढे से दूर रखा जा रहा है. उम्मेदसिंह राठौड़ के अनुसार, यह घटना आज (सोमवार) सुबह सोनपालसर गांव से करीब 60 फीट की दूरी पर गोसाई जी महाराज के बीहड़ में हुई है. जिसके बाद लोगों में दहशत छाई हुई है. उन्होंने आगे बताया कि अभी भी धीरे-धीरे जमीन धंसने का सिलसिला जारी है।

Next Story