NCC सर्टिफिकेट देने की एवज में मांगी स्टूडेंट की अस्मत
चूरू: जिले के एक गांव की 19 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट से एनसीसी का सर्टिफिकेट देने की एवज में अस्मत मांगने का मामला सामने आया है. महिला थाने में कॉलेज स्टूडेंट की रिपोर्ट पर दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच कर रहे DSP डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि 19 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट ने रिपोर्ट में बताया कि वह गवर्मेंट कॉलेज की स्टूडेंट है. वर्ष 2021 में उसने एनसीसी ली थी. इसके बाद एनसीसी ऑफिस चूरू में कार्यरत सूबेदार कैंप में ग्रुप बनाने का काम करता था. उसने मुझे एनसीसी का सी सर्टिफिकेट दिलवाने की बात कही. मगर इसके लिए लैंगिक रूप से सहयोग करने का दबाव बनाया.
डीएसपी ने बताया कि रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इसमें सहयोग नहीं करने पर उसका करियर बर्बाद करने की धमकी दी गई. पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीसी की सी सर्टिफिकेट परीक्षा में मुझे कूटरचना कर गलत रूप से फेल कर उसने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी. रिपोर्ट में उसने बताया कि दो माह पहले सूबेदार का चूरू से जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर हो गया. सूबेदार के कहने पर एक और व्यक्ति ने गंदे और भद्दे मैसेज मोबाइल पर भेजे. वहीं स्टूडेंट को मामले में समझौता करने तथा लैंगिक रूप से सहयोग करने पर एनसीसी के सभी फायदे दिलवाने की बात के भी मोबाइल पर मैसेज किए.