खाद की किल्लत, 266 रुपये के बिल पर 280 रुपये वसूलने की शिकायतें

चित्तौड़गढ़ जिले में इन दिनों खाद को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। किसानों को घंटे भर लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार दोपहर जैसे ही खाद से भरा ट्रक एक दुकान पर पहुंचा, वहां भीड़ अचानक बढ़ गई। ट्रक में आए चार सौ पचास कट्टों में से शुरुआती दो सौ कट्टे कुछ ही मिनटों में खत्म हो गए। कई किसानों ने एक बार में दस से बारह कट्टे ले लिए, जिससे लाइन में खड़े अन्य किसानों में नाराजगी फैल गई।
भीड़ बढ़ने पर दुकानदार ने आखिरी दो सौ कट्टों पर प्रति किसान एक कट्टा देने का नियम लागू किया, लेकिन किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ परिचित किसानों को नियम के विपरीत अधिक कट्टे दिए गए। कई किसान अपनी बारी का घंटों इंतजार करते रहे, पर अंत में खाली हाथ घर लौटना पड़ा।
रबी की बुवाई के बाद किसानों को खाद की भारी जरूरत है। बड़े खेत वाले किसान ज्यादा खाद मांग रहे हैं और कमी के डर से कई लोग पहले से ही स्टॉक भी जमा कर रहे हैं। ओछड़ी स्थित गोदाम और शहर की दुकानों पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं, लेकिन ज्यादातर को खाद नहीं मिल पाई। किसानों ने दुकानों पर बिल में दो सौ छियासठ रुपये के स्थान पर दो सौ अस्सी रुपये वसूलने की शिकायत भी की है।
