जोधपुर में अक्षरधाम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, 25 सितंबर को होगी प्रतिष्ठा

जोधपुर | जोधपुर में BAPS संस्था द्वारा अक्षरधाम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका काम अंतिम चरण में है। 25 सितंबर को मंदिर में विधि प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा।
दरअसल, BAPS (बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था) एक वैश्विक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन है, जिसकी स्थापना वैदिक सिद्धांतों के आधार पर 1907 में हुई थी। वर्तमान में परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में यह संस्था विश्वभर में मानव कल्याण, सेवा, संस्कार और आध्यात्मिकता का संदेश दे रही है। संस्था द्वारा विश्वभर में भव्य मंदिरों, संस्कार शिविरों, सेवा कार्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो भारतीय सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का आधार हैं।
इसी BAPS स्वामिनारायण संस्था द्वारा जोधपुर की ऐतिहासिक धरती (काली बेरी क्षेत्र में) पर एक भव्य अक्षरधाम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। मंदिर का निर्माण जोधपुरी पत्थर से किया जा रहा है, जिसमें सुंदर शिल्पकला और नक्काशी भी की गई है, जो प्राचीन सनातन संस्कृति की झलक दिखाती है। मंदिर की दीवारों, स्तंभों और गुंबदों पर की गई कलाकृतियां भी अद्वितीय हैं।
इस दिव्य परिसर की प्रतिष्ठा 25 सितंबर को गुरुहरि महंत स्वामी महाराज के द्वारा संपन्न होगी। इस अवसर भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा। साथ ही सात दिवसीय कार्यक्रम भी होगा, जिसमें महंत स्वामी महाराज की मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में देश ही नहीं, दुनिया भर से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। यह भव्य अक्षरधाम मंदिर न केवल जोधपुर बल्कि पूरे मारवाड़ क्षेत्र में प्राचीन सनातन संस्कृति की पहचान बनेगा।