उपभोक्ता को जागरूक होना आज के समय की आवश्यकता : डा. अनंत

उपभोक्ता को जागरूक होना आज के समय की आवश्यकता : डा. अनंत
X


बारां,।वर्तमान समय मे उपभोक्ताओं को जागरूक होना आवश्यक है, उपभोक्ता के जागरूक होने से ही वर्तमान समय मे हो रही ठगी से बचा जा सकता है।

उक्त उदगार सोमवार को उपभोक्ता जागरूकता पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम मे कंज्यूमर कान्फेडरेशन आफॅ इण्डिया के राष्टीय चेयरमेन डा. अनंत शर्मा ने बारां में व्यक्त कियें। उन्होने कहा कि सीसीआई द्वारा 24 दिसम्बर से 15 मार्च तक पूरे भारत में उपभोक्ता जागरूकता यात्रा निकाली जा रही है, उसी क्रम मे बारां जिले मे इस यात्रा का यहां औस संस्था में किया गया।

डा. अंनत शर्मा ने कहा कि इस यात्रा का उदेश्य उचित व्यापारिक व्यवहार , प्रभावी नियामक, उपभोक्ता का सशक्तीकरण, सहज सुनवाई, त्वरित न्याय , मिलावट पर अंकुश, भ्रामक विज्ञापनो पर रोक , डाटा सिक्योरिटी सुनिश्चिता इत्यादी है। उन्होने कहा कि आज वर्तमान परिपेक्ष मे समय बदल चुका है और उपभोक्ताओ के साथ हर कदम पर ठगी और मिलावट खोरी हो रही है। हमें इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए और एक उपभोक्ता संरक्षण के तौर पर बुलंद आवाज बननी चाहिए।

कार्यक्रम में सीसीआई के वाईस चेयरमेन डा. अरूण कुमार , राष्टीय कार्यकारी अध्यक्ष एम. सेल्वराज, राष्टीय महासचिव मुकेश वेष्णव, राष्टीय महासचिव तिरनावकरअसू ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष ज्योति गौड ने कहा कि उपभोक्ता कानूनों का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओ को जागरूक होना चाहीए। किसी भी उपभोक्ता को उपभोक्ता हित मे कोई समस्या हो तो सीसीआई को सूचित करें या 1915 पर कॉल कर मदद ले सकते हे। कार्यक्रम मे संस्था के सचिव संदीप जैन ने बताया कि जिले मे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा । इस अवसर पर विधार्थीयों ने नुक्कट नाटक के माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता का संदेश दिया।

Next Story