मगरमच्छ:खेत में देखकर डरे ग्रामीण

मगरमच्छ:खेत में देखकर डरे ग्रामीण
X

गंगरार तहसील के सेमलिया गांव में एक खेत के पास 10 फीट लंबा मगरमच्छ दिखा। इसे देखकर गांव में हड़कंप मच गया। । वहां भीड़ जमा हो गई। सभी लोग हैरान थे कि इतना बड़ा मगरमच्छ गांव के पास कैसे आ गया।

इसकी खबर गांव में फैलते ही वन्यजीव प्रेमी मनीष तिवारी को सूचना दी गई। तिवारी ने तुरंत वन विभाग को बताया। उपवन संरक्षक राहुल झांझरिया के निर्देश पर वन विभाग की टीम तुरंत सेमलिया गांव के लिए रवाना हुई। मनीष तिवारी के साथ वन्यजीव प्रेमी पियूष कांबले और रामकुमार साहू भी मौके पर पहुंचे।

करीब दो घंटे की मेहनत के बाद टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। तिवारी ने बताया कि यह मगरमच्छ पूरी तरह वयस्क था, जिसकी लंबाई करीब 10 फीट और वजन लगभग 150 किलो था। संभावना जताई जा रही है कि यह मगरमच्छ पास की बेड़च नदी से रास्ता भटककर खेत तक आ गया होगा। खेत में कीचड़ और पानी होने के कारण मगरमच्छ वहीं रुक गया था।

रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित पकड़कर चित्तौड़गढ़ के बस्सी डैम में छोड़ दिया,

Next Story