भेहणा में पटेल पाटीदार डांगी समाज की महारैली को लेकर बैठक
डूंगरपुर। श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को पटेल पाटीदार डांगी समाज की महारैली प्रस्तावित हैं। जिसे लेकर ग्राम इकाई भेहणा की बैठक गुरुवार को आयोजित हुई। श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेवा के जिला उपाध्यक्ष दिलीप पटेल भेहणा ने बताया कि देश को एकजुट करने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जयंती पर्व किसी उत्सव से काम नहीं है। पटेल पाटीदार डांगी समाज द्वारा ओबीसी आरक्षण व 31 अक्टूबर को राजकीय अवकाश समेत कई मांगों को लेकर महारैली का आयोजन होगा। गजेंद्र पटेल ने बताया की समाज की महारैली में गांव के प्रत्येक युवा, बुजुर्ग व माता बहनें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे। गौतमलाल पटेल ने कहा कि काम के लिए सब दिन है बस एक दिन हमारे लिए समाज का दिन होगा। इस दौरान कचरा पटेल, बदामीलाल पटेल, प्रेमजी पटेल, देवजी पटेल, युवा साथी भगवती पटेल, कुलदीप पटेल, शंकर पटेल, दिनेश पटेल, छगन पटेल, कोदर पटेल, खातरा पटेल , धुरीलाल पटेल व जयेश पटेल मौजूद रहे।