सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर । राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को डूंगरपुर जिले में चौरासी थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जीवण लाल को एक मामले में पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो की महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी डूंगरपुर को शिकायत की कि उसके भाई एवं भतीजे को पुलिस थाना चौरासी (झौंथरी) के सहायक उपनिरीक्षक जीवण लाल द्वारा एक मामले में थाने में ले जाकर बन्द कर देने के बाद भाई को तो छोड़ दिया लेकिन भतीजे एंव अन्य व्यक्ति को छोडने के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

Next Story