ACB की बड़ी कार्रवाई, कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल को किया ट्रैप

डूंगरपुर । डूंगरपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने दोवड़ा थाने के कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल को ट्रैप किया है दोनों को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते दबोचा है, कांस्टेबल प्रकाश और हैड कांस्टेबल अशोक को ट्रैप किया है.

मुकदमे संबंधित प्रकरण में रिश्वत मांगी थी. ऐसे में मामले की सूचना पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DG गोविंद गुप्ता के निर्देश पर कार्रवाई हुई. DIG डॉ.रामेश्वर सिंह सुपरविजन कर रहे है.

Tags

Next Story