बाइक ने युवक को मारी टक्कर, हुई मौत

डूंगरपुर। जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के गोठमहूडी बस स्टैंड के पास देर रात बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
आसपुर थाने के एएसआई गजेन्द्र सिंह ने बताया कि लापिया गांव निवासी नाथूलाल कलासुआ ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि वह और उसका भाई रामचंद्र कलर का काम कर पूंजपुर से अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे गोठमहूडी बस स्टैंड के पास एक बाइक सवार ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए रामचंद्र को टक्कर मार दी।
हादसे में रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से पूंजपुर सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आज परिजन और अधिकारियों के साथ पोस्टमार्टम पूरा कर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों और बाइक सवार की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
