पुलिस की बस और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत, नेशनल हाईवे नंबर 21 हुआ जाम

दौसा । राजस्थान के दौसा में आज सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां मुलजिम को लेकर जा रही पुलिसकर्मियों की बस और एक ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद बाद पुलिस की बस पिचक गई. उसमें कई पुलिसकर्मी फंसे गए हैं. हादसा नेशनल हाईवे नंबर 21 पर कालखो के पास हुआ. भिड़ंत होते ही पुलिसकर्मियों में चीख पुकार मच गई. हादसे के बाद हाईवे जाम हो गया और वहां लंबा जाम लग गया है. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालने के प्रयास शुरू किए.
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ. उस समय पुलिसकर्मी किसी मुलजिम को लेकर जा रहे थे. उसी दौरान कालखो के पास उनकी बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. इससे पुलिस की बस आगे से बुरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार पुलिसकर्मी उसमें फंसकर रह गए. बस में सवार कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
कड़ी मशक्कत के बाद बस से निकाले जा सके पुलिसकर्मी
मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर बस में फंसे पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला. हादसे में बस चालक समेत कुल पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. उनमें से तीन हालत गंभीर होने के कारण उनको जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
