व्यवसायी की मौत: एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

उदयपुर। ऋषभदेव थाना पुलिस की हिरासत में सर्राफा व्यवसायी की मौत के बाद शुरू हुआ हंगामा दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। हंगामे और प्रदर्शन के बीच मामले में एसपी ने एएसआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इधर, मंगलवार दोपहर बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया। ऐहतियातन ऋषभदेव में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

एसपी योगेश गोयल ने ऋषभदेव थाने के एएसआई सुखलाल मीणा, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश मीणा और महेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर जांच की जा रही है। जिन पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, उस पर एक अलग रिपोर्ट मिली है। जिसकी एएसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जाएगी। मामले में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Next Story