दिल्ली-मुंबई , अब 10 घंटे में तय हो जाएगा 22 घंटे का सफर, सबसे लंबी 8-लेन टनल में आर-पार खुदाई पूरी

देश की सबेस लम्बी आठ लेन की सुरग राजस्थान में खोदी जा रही हे अगले वर्ष तक इसमें होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे
पर वाहनों की आवाजावी शुरू हो जाएगी .ये एक्सप्रेस-वे कोटा जिले के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से होकर गुजर रहा है, जहां 4.9 किलोमीटर लंबी सुरंग (टनल) का निर्माण किया जा रहा है। दूसरी ट्यूब की ब्रेकथ्रू सेरेमनी के तहत इस टनल की आर-पार खुदाई पूरी कर ली गई।टनल के बाद दोनों शहरों के बीच रास्ता 10 घंटे में पूरा हो जाएगा, जिसमें अभी 22 घंटे का समय लगता है.
इससे पहले 28 फरवरी को कोटा से चेचट की दिशा वाली सुरंग ट्यूब की ब्रेकथ्रू सेरेमनी हो चुकी थी। अब दोनों सुरंगें पूरी तरह आर-पार हो गई हैं। बता दें कि यह देश की सबसे लंबी 8-लेन टनल है। यहां 8 नवंबर तक ट्रैफिक शुरू होने की उम्मीद है।
ब्रेकथ्रू के बाद टनल की दीवार को बुलडोजर से तोड़ा गया और सुरंग आर-पार हो गई। इस मौके पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोटा प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल, निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय सिंह राठौड़, इंजीनियर, मजदूर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तिरंगा लहराकर इस उपलब्धि पर खुशी जताई गई।
सुरंग की लंबाई 4.9 किमी
वर्तमान में सुरंग की चौड़ाई 9 मीटर है, जिसे 19 मीटर तक बढ़ाया जाएगा। वहीं ऊंचाई 8 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर की जाएगी। टनल की कुल लंबाई 3.3 किलोमीटर और अंतिम चौड़ाई 21 मीटर होगी। यह टनल मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की सीमा से ठीक पहले शुरू होकर रिजर्व के 500 मीटर आगे तक बनाई जा रही है, ताकि वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास प्रभावित न हो। ऐसे में सुरंग की लंबाई 4.9 किमी हो जाएगी। बड़ी बात ये है कि यह देश की पहली सबसे लंबी 8-लेन टनल है।