अतिवृष्टि से खराब फसलों का मुआवजा और खाद उपलब्धता जैसे मुद्दों को लेकर विधायक भाया के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

अतिवृष्टि से खराब फसलों का मुआवजा और खाद उपलब्धता जैसे मुद्दों को लेकर विधायक  भाया के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन,  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
X



बारां

बारां जिले में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे और खेती के लिए जरूरी खाद की कमी जैसे मुद्दों को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने अंता विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा।

किसानों की हालत बिगड़ती स्थिति में

विधायक प्रमोद जैन भाया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अतिवृष्टि से जिले के किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं। जो उत्पादन मिला वह लागत निकालने लायक भी नहीं है। इसके बावजूद सरकार न तो इस वर्ष की अतिवृष्टि का मुआवजा दे रही है और न ही पिछले वर्ष का रुका भुगतान किसानों को मिल पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की बेरुखी के कारण किसान कर्ज और संकट में फंसे हुए हैं।

खाद उपलब्धता पर भी कड़ी नाराजगी

विधायक भाया ने कहा कि वर्तमान सीजन में किसानों को डीएपी और यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है, जिससे बोवाई का समय भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार किसानों की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होगी।

नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भागीदारी

धरने में जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, करणसिंह राठौड़, श्रीमती निर्मला सहरिया सहित कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही। प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और कई वक्ताओं ने राज्य सरकार की नीतियों पर तीखे प्रहार किए।

दो घंटे के कार्यक्रम के बाद सौंपा गया ज्ञापन

धरना दोपहर एक बजे शुरू हुआ। कई स्थानीय नेताओं के उद्बोधन के बाद विधायक भाया लगभग दो घंटे बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे। सभा समाप्त होने के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कलक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और किसानों की मांगों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की मांग रखी।

Next Story