उपमुख्यमंत्री दिया ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से कोटा में की विकास पर चर्चा

उपमुख्यमंत्री दिया ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से कोटा में की विकास पर चर्चा
X

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कोटा सर्किट हाउस में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने कोटा शहर सहित पूरे राजस्थान के विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं और समग्र प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। दिया कुमारी ने बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकताओं, विशेषकर कोटा एवं आसपास के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों और आने वाले परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा करते हुए केंद्र सरकार से सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा जताई। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राज्य और केंद्र के समन्वय से विकास कार्यों को और अधिक गति देने की आवश्यकता पर बल दिया और विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर अपने विचार साझा किए।

Next Story